सड़क
एक शहर है
चमकते सूरज सा
शहर में रोज़ उगती है
उम्मीदों की ओस में भीगी हुई
कुकुरमुत्ते सी सहर !
सहर के साथ ही
दूर तक जाती है
एक सड़क
बत्तीस दाँतों के बीच
बनी जिह्वा सी
सीधी सपाट
धूम्र धूरसित सड़क,
सड़क के किनारे हैं
कुछ हाशिए सी किनारे लगी
चलती फ़िरती जिंदगियां
आसपास ही
मक्खी की तरह भिनभिनाती
निराशा!
निराशा,तरस आती है तुझपर
कितनी दफा देखा
तुझे हाथ मलते हुऐ
बारम्बार प्रयास कर
पुनः लौटते हुऐ !!
जीवट जिंदगियों नें सजाई है
सड़क किनारे दुकान
और चेहरे पर मुस्कान
पास ही रखी है
मिट्टी की बनी
गुल्लक,
गुल्लक में शोर मचाते
चिल्लर सपने
"कब जाओगे घर
कब लौटोगे गाँव ?"
गुल्लक के पास है
एक टोकरी
टोकरी में एक एक कर जमा हुऐ
ढेरी लगे दिलासे !
ये सड़क कितनी लम्बी है,
कहाँ तक जायेगी ?
कोई नहीं जानता !!
अल्पना नागर ✏
एक शहर है
चमकते सूरज सा
शहर में रोज़ उगती है
उम्मीदों की ओस में भीगी हुई
कुकुरमुत्ते सी सहर !
सहर के साथ ही
दूर तक जाती है
एक सड़क
बत्तीस दाँतों के बीच
बनी जिह्वा सी
सीधी सपाट
धूम्र धूरसित सड़क,
सड़क के किनारे हैं
कुछ हाशिए सी किनारे लगी
चलती फ़िरती जिंदगियां
आसपास ही
मक्खी की तरह भिनभिनाती
निराशा!
निराशा,तरस आती है तुझपर
कितनी दफा देखा
तुझे हाथ मलते हुऐ
बारम्बार प्रयास कर
पुनः लौटते हुऐ !!
जीवट जिंदगियों नें सजाई है
सड़क किनारे दुकान
और चेहरे पर मुस्कान
पास ही रखी है
मिट्टी की बनी
गुल्लक,
गुल्लक में शोर मचाते
चिल्लर सपने
"कब जाओगे घर
कब लौटोगे गाँव ?"
गुल्लक के पास है
एक टोकरी
टोकरी में एक एक कर जमा हुऐ
ढेरी लगे दिलासे !
ये सड़क कितनी लम्बी है,
कहाँ तक जायेगी ?
कोई नहीं जानता !!
अल्पना नागर ✏
No comments:
Post a Comment